उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगाइयों ने कई घरों को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। इनमें रहने वाले काफी लोग ऐसे हैं, जिनके कागजात आग में राख हो गए। अब इनके पास न तो रहने के लिए घर है और न ही मुआवजे के लिए जरूरी दस्तावेज।
इन दर्जनों परिवारों को अब चिंता सता रही है कि सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा जरूरी कागजात के बगैर उन्हें कैसे मिलेगा। उन्होंने दिल्ली सरकार से मुआवजे की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की है।